हिन्दुस्तान टीम, जनवरी 24 -- बिहार के पटना जिले में एक पार्षद के सनकी बेटे ने एकतरफा प्यार में 17 साल की लड़की को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया। पीड़िता 6 दिनों तक अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ती रही, लेकिन आखिर में शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया। यह वारदात गोपालपुर थाना क्षेत्र के बैरिया गांव की है। एकतरफा प्यार में पागल आरोपी पार्षद पुत्र का नाम आदित्य कुमार है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। आरोपी की तलाश की जा रही है। मृतका के परिजन का आरोप है कि आदित्य काफी समय से किशोरी को परेशान कर रहा था। बात नहीं मानने पर उसने पहले जान से मारने की धमकी भी दी थी। किशोरी के परिजन फुलवारीशरीफ के अब्दुल्लाहचक में किराये के मकान में रहते हैं। पिता मजदूरी करते हैं। किशोरी बेरिया गांव में अपने ननिहाल में रहकर 10वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी। 1...