नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- एकतरफा प्यार का अंजाम कई बार खून-खराबे तक पहुंचा है। बिहार में भी इस एकतरफा प्यार में कांड पर कांड हुआ है। राज्य के दो जिलों में एकतरफा प्यार का अंजाम बेहद ही बुरा हुआ है। गोपालगंज में तो आशिक ने लड़की की बेरहमी से हत्या तय कर दी है। वहीं बक्सर में मौसरे भाई की करतूत जान कर आपके होश उड़ जाएंगे। पहले बात गोपालगंज जिले की। गोपालगंज जिले में स्थानीय थाने के बखरोर जद्दी गांव में युवती की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। युवती की हत्या उसके एक दूर के रिश्तेदार ने गला दबाकर 20 अप्रैल की रात में ही घर से बुलाकर कर दी थी। पहचान मिटाने के लिए उसके चेहरे पर एसिड डाल दिया था। शव को लीची बाग के पास के झाड़ी में फेंक कर फरार हो गया था। मृतका के मोबाइल को तोड़कर तालाब में फेंक दिया गया था। घटना का मुख्य आरोपित बृजकिशोर राम सि...