बगहा, सितम्बर 17 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। प्रखंड बगहा एक के छोटकीपट्टी बड़गांव पंचायत के वार्ड संख्या दो एकडे़रवा गांव के लोग पिछले चार दिनों से अंधेरे में हैं। गांव का एकमात्र ट्रांसफार्मर चार दिन पूर्व जल गया था। जिस कारण चार दिनो से गांव की बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित है। जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा है और लोग अंधेरे में जीवन यापन कर रहे हैं। इस कारण ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि चार दिन पुर्व गांव का पावर ट्रांसफार्मर जल गया था। इसकी सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार दी गई। लेकिन अब तक ट्रांसफार्मर की मरम्मत या नया ट्रांसफार्मर लगाने की दिशा में कोई कार्य नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय अधिकारी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं। बिजली गुल रहने से लोगों का जनजीवन प्रभावित ...