गोपालगंज, दिसम्बर 26 -- गोपालगंज। एकडेरवा पंचायत में शुक्रवार को जिला कृषि पदाधिकारी ने सरसों प्रत्यक्षण कार्यक्रम के तहत चयनित डेमो प्लॉट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रत्यक्षण में शामिल किसानों से सीधे संवाद कर फसल की वर्तमान स्थिति, कीट-रोग की संभावना तथा पोषक तत्व प्रबंधन से जुड़ी जानकारियां लीं। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने खेत में खड़ी सरसों की फसल की बढ़वार, पौधों की ऊंचाई और पत्तियों के रंग को देखकर संतोष जताया। जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार सुमन ने बताया कि समय पर बुआई, संतुलित उर्वरक प्रबंधन और उन्नत बीजों के प्रयोग से सरसों की पैदावार में 20 से 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी संभव है। मौके पर लाभुक किसानों में भानुप्रताप सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, रामावती देवी एवं मुन्नी देवी उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...