गोपालगंज, नवम्बर 17 -- गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। एकडेरवां पंचायत के वार्ड संख्या 2 और 5 के दर्जनों परिवार इन दिनों गंदे नाले के पानी से बेहद परेशान हैं। लगातार बह रहे नाले के दूषित पानी से आवाजाही करना मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोग मजबूरी में इसी गंदे पानी से होकर गुजरने को विवश हैं। यह मार्ग केवल एकडेरवां पंचायत ही नहीं, बल्कि आसपास के कई गांवों की जीवनरेखा है। इसी रास्ते से लोग यादोपुर, हरिहरपुर, कररिया और आसपास के दर्जनों गांवों की ओर रोजाना आते-जाते हैं। लेकिन पिछले कई दिनों से सड़कों पर बह रहे नाले के गंदे पानी ने आवागमन को बेहद कठिन बना दिया है। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए परेशानी और अधिक बढ़ गई है। खासकर स्कूली बच्चों को हर दिन इसी गंदे पानी को पार कर स्कूल जाना पड़ रहा है। स्थानीय अमन, गोलू आदि लोगों का कहना है कि नाले की ...