जमुई, जुलाई 18 -- झाझा, निज प्रतिनिधि झाझा क्षेत्र के एकडारा के निकट गुरुवार की सुबह लगभग 8 बजे एक बाइक में ई-रिक्शा ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान जमुई कचहरी चौक के जिला स्टूडियो संघ के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद, उनके सहयोगी जयप्रकाश के रूप में हुई। जिन्हें इलाज हेतु रेफरल अस्पताल झाझा लाया गया, जहां उपस्थित चिकित्सक द्वारा घायल व्यक्ति का इलाज किया गया। जमुई के घायल व्यक्ति गोपाल ने कहा कि अपने सहयोगी को लेकर झाझा चिकित्सक के यहां ईलाज केलिए आ रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...