धनबाद, अगस्त 5 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। एकड़ा हरिजन बस्ती में रविवार की आधी रात को एक बार फिर धरती धंसकने से गिरजा रविदास के आंगन में दो अलग-अलग स्थानों पर गहरे गोफ बन गए। एक गोफ लगभग 4 फीट तो दूसरा करीब 5 फीट चौड़ा है। इनकी गहराई का सही अंदाजा अभी नहीं लगाया जा सका है। बताया जाता है कि इसी स्थान पर 16 सितंबर 2024 को भी गिरजा रविदास के आंगन और दरवाजे के सामने एक बड़ा गोफ बना था। तब पीड़ित परिवार ने खुद ही उसे भरकर किसी तरह स्थितियों को संभाला था। इस घर में छोटे बच्चों सहित करीब 25 से 26 लोग रहते हैं। घटना की सूचना अभी तक बीसीसीएल प्रबंधन को नहीं दी गई है। परिवार के सदस्य गुल्लू रविदास ने बताया कि सितंबर 2024 की घटना के बाद बासदेवपुर कोलियरी प्रबंधन ने सिर्फ मापी और नंबरिंग की थी, लेकिन उसके बाद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। घर में कई जगहो पर ...