धनबाद, नवम्बर 27 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। एकड़ा नदी की जमीन पर पड़ी दरार और पानी का बहाव कम होने के दूसरे दिन बीसीसीएल पीबी एरिया प्रबंधन सक्रिय हुआ। बुधवार की सुबह स्थल निरीक्षण कर अस्थायी मरम्मत का काम शुरू हुआ। श्रमिकों ने बालू की बोरियों से पानी का बहाव मोड़ते हुए प्रभावित हिस्से पर ढलाई शुरू की। अधिकारियों का कहना है कि यह उपाय सिर्फ कुछ दिनों की राहत देगा। स्थायी समाधान आईआईटी आईएसएम धनबाद की तकनीकी रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। निरीक्षण के लिए पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि यह क्षेत्र वर्षों पुरानी भूमिगत खदानों का हिस्सा रहा है। नीचे की जमीन लंबे समय से खोखली है। इस कारण नदी का पानी लगातार भीतर रिसता रहा और धीरे-धीरे जमीन कमजोर होकर धंसती चली गई। इसी वजह से एकड़ा नदी की जमीन पर लगातार तीसरी बार बड़े पैमाने पर दरार पड़ी है। नदी की जमीन ...