धनबाद, जुलाई 10 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास को लेकर एकड़ा झारखंड मोड़ व चालीस धौड़ा के बीच 15 करोड़ की लागत से अंडरपास का निर्माण शुरू किया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। अंडरपास बनने की सूचना से आसपास के लोगों में खुशी है। बताया जाता है कि इस अंडरपास के निर्माण से कनकनी कोलियरी के ओबीआर (ओवर बर्डन रिमूवल) डंपिंग की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान संभव होगा। अंडरपास निर्माण का जिम्मा बीसीसीएल और झारखंड स्टेट हाइवे अथॉरिटी (साज) को सौंपा गया है। अथॉरिटी की ओर सो सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है। बुधवार को चालीस धौड़ा के पास करकेन्द-कतरास मुख्य मार्ग के आसपास सर्वे विभाग के कर्मियों ने सड़क की लेवलिंग का काम शुरू किया। अनुमान है कि निर्माण शुरू होते ही तीन माह में अंडरपास पूरी तरह तैयार ...