श्रीनगर, अप्रैल 23 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के विरोध में आज, बुधवार को पूर्ण बंद का आह्वान किया गया है। यह पहली बार है जब पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन मीरवाइज उमर फारूक ने संयुक्त रूप से इस बंद का समर्थन किया है। इस हमले में 26 लोग मारे गए, जो 2019 के बाद घाटी में सबसे घातक हमला माना जा रहा है। पीडीपी विधायक वहीद पारा ने लोगों से निर्दोष लोगों के नरसंहार के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। पारा ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में महबूबा मुफ्ती ने पूरे कश्मीर बंद का आह्वान किया है। निर्दोष लोगों के नरसंहार के खिलाफ एकजुट होने का समय आ गया है।'' उन्होंने क्षेत्र में हुई घटना के खिलाफ 'जम्मू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्...