घाटशिला, नवम्बर 5 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंगलवार देर शाम तक टिकी मुखी ने मुसाबनी, गालूडीह, घाटशिला, धालभूमगढ़ समेत कई क्षेत्रों में दलित समाज और मजदूर समुदाय के साथ बैठक की। उन्होंने पूरे अनुमंडल के दलित समाज से अपील करते हुए कहा हम सभी को एकजुट रहना है। किसी के झांसे में नहीं आना है। उन्होंने आगे कहा कि वर्षों से दलित व मजदूर समाज की समस्याओं को सिर्फ चुनावी मुद्दा बनाया गया, लेकिन समाधान नहीं हुआ। अब समय आ गया है कि समाज अपने हितों के लिए स्वयं निर्णय लें और एक दिशा में समर्थन करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...