गाजीपुर, जून 28 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल शुक्रवार की देर शाम नगर स्थित एक निजी मैरेजहाल में पहुंचे। यहां पर उन्होंने जिला संगठन और विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्त्ताओं संग बैठक की। प्रदेश अध्यक्ष ने आपसी सामंजस्य बनाते हुए सभी कार्यकर्त्ताओं से एकजुट रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पीडीए की मजबूती सत्ताधारी पार्टी भाजपा को अखर रही है। क्योंकि पीडीए की मजबूती से ही सपा की वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में वापसी होगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सपा कार्यकर्त्ता बूथ वार पीडीए सम्मेलन करके लोगों को जागरूक करते रहे। कहा कि सामाजिक न्याय के राज की स्थापना एवं संविधान, आरक्षण की रक्षा के लिए हर कार्यकर्ता पीडीए समाज के बीच 'संपर्क, संवाद और सहायता के जरिये और अधिक सौहार्द पूर्ण संबंध विकसित कर रहे हैं। कहा ...