बदायूं, मार्च 18 -- भाजपा में तीसरी बार जिलाध्यक्ष बने राजीव कुमार गुप्ता ने कहा भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे पुनः यह दायित्व सौंपा है उसके लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। यह दायित्व मेरे लिए केवल एक पद नहीं बल्कि सेवा, समर्पण और संगठन के प्रति मेरी निष्ठा की अग्नि परीक्षा है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मैं संगठन का एक साधारण कार्यकर्ता हूं और मेरे लिए कार्यकर्ता ही संगठन की आत्मा हैं। पूर्व की तरह इस बार भी मेरा प्रत्येक निर्णय प्रत्येक प्रयास कार्यकर्ताओं के सशक्तिकरण और उनके सम्मान के लिए समर्पित रहेगा। एकजुट होकर संगठन को और अधिक प्रभावशाली बनायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...