देवघर, अगस्त 24 -- देवघर, प्रतिनिधि। केकेएन स्टेडियम देवघर परिसर में अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य महासभा एवं मध्यदेशीय वैश्य महासभा के संयुक्त तत्वावधान में बाबा गणिनाथ गोविंदजी महाराज की वार्षिक जयंती समारोह 2025 को लेकर एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। जिसमें पुराने सभी मतभेदों को भुलाकर सबों ने एकजुट होकर गणिनाथ गोविंदजी महाराज की वार्षिक जयंती समारोह मनाने की दिशा में एक दूसरे के साथ मिलकर पूजा करने का निर्णय लिया। इस दौरान हलुवाई समाज में बिखराव नहीं हो, समाज की अलग पहचान बने। संगठन कैसे विकसित हो, समाज की आवाज़ कैसे बुलंद हो, इन सब बातों पर विचार विमर्श किया गया। देवघर जिला कमेटी की पूजा मातृ संगठन है, जिसको देखकर पूरे जिले व अन्य जगहों पर गणिनाथ गोविंद जयंती धूमधाम से मनाया जाता है। इस बैठक में सबों ने पिछली वैमनस्यता भेदभाव को समाप्त ...