सिमडेगा, सितम्बर 30 -- सिमडेगा,जिला प्रतिनिधि। बीरू भिखारियेट कैथलिक महिला संघ से जुड़ी महिलाएँ एवं कैथोलिक सभा के सदस्य सोमवार को नेतरहाट भ्रमण के लिए रवाना हुईं। विधायक भूषण बाड़ा तथा महिला सभानेत्री सह जिप सदस्य व कांग्रेस नेत्री ने सभी को शुभकामनाएँ देकर विदा किया। यात्रा में खंजालोया, सोगड़ा, क्रुसकेला और तामडा पल्ली के लोग शामिल हुई। मौके पर सामाजिक मुद्दों पर चर्चा हुई और महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने की रणनीति बनी। शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और युवा पीढ़ी को सही दिशा देने जैसे विषयों पर मंथन किया गया। विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि महिला शक्ति समाज की सच्ची आधारशिला है। जब समाज के सभी लोग एकजुट होकर आगे बढ़ते हैं, तो पूरा समाज आगे बढ़ता है। महिला सभानेत्री सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने भी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारा...