हमीरपुर, अक्टूबर 27 -- सरीला। कस्बा स्थित एक पैलेस में रविवार को अखिल भारतीय दृढ़ोमर वैश्य समाज इकाई का दशहरा-दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के वरिष्ठजन, महिलाएं और युवा वर्ग ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता सर्राफ ने समाज में एकता और सहयोग की भावना को बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि दृढ़ोमर वैश्य समाज का उद्देश्य न केवल एकजुटता कायम रखना है, बल्कि जरूरतमंदों की सहायता के लिए भी सदैव तत्पर रहना है। इस अवसर पर रुचि गुप्ता पुत्री अजय गुप्ता (राठ) को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन के लिए 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। समाज के वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि समाज की उन्नति के लिए राजनीतिक और सामाजिक सहयोग दोनों आवश्यक हैं और यदि कोई जनप्रतिनिधि समाज के हित मे...