प्रयागराज, दिसम्बर 16 -- कन्फेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट इंप्लाइज एंड वर्कर्स के आह्वान पर ऑल इंडिया ऑडिट एंड एकाउंट्स एसोसिएशन की शाखा सिविल ऑडिट एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को एजी ऑफिस गेट पर सभा हुई। मुख्य अतिथि कन्फेडरेशन ऑफ सेंट्रल इप्लाइज़ एंड वर्कर्स उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सुभाष चंद्र पांडेय ने 10 सूत्रीय मांगों के विषय में बताया। कहा कि यदि समूचा वर्किंग क्लास एकजुट होकर अपनी मागों के समर्थन में नहीं खड़ा होगा तो सरकारी कर्मचारियों का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा। इस दौरान नेशनल कौंसिल जेसीएम एवं परिसंघ की ओर से कर्मचारियों-पेंशन भोगियों को मिलने वाली राशि के मसलों पर दिए गए सुझावों को आठवें वेतन आयोग के सुझावों में शामिल करने, 50 फीसदी महंगाई भत्ता को मूल वेतन या पेंशन में जोड़ने, पुरानी पेंशन योजना को लागू करने, एक जनवरी से वेतन य...