गिरडीह, दिसम्बर 13 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन के गिरिडीह जिलाध्यक्ष अरविंद चंद्रवंशी ने शनिवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों से 14 दिसंबर को सर्कस मैदान से निकाली जानेवाली शोभा यात्रा व सवेरा सिनेमा हॉल में जरासंध महोत्सव कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों से भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि अधिक संख्या में लोग गिरिडीह पहुंचें और जरासंध महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाएं। कहा कि इस वर्ष हमारे पूरे गिरिडीह जिला में टॉपर विद्यार्थियों को मंच पर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही किसी भी विभाग में इस वर्ष सरकारी नौकरी पाने वाले व्यक्ति को भी समाज के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा। समाज में शिक्षा का कैसे प्रचलन बढ़े और गरीबी कैसे दूर हो पर भी चर्चा की जाएगी। मौ...