गंगापार, अक्टूबर 10 -- नलकूप चालक तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन, सिंचाई विभाग, उत्तर प्रदेश की स्थानीय शाखा नलकूप खंड- द्वितीय, प्रयागराज का अधिवेशन एवं निर्वाचन बुधवार को उपखंड/ जिलेदारी तृतीय, फूलपुर स्थित कार्यालय पर सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में संगठन की एकता, पारदर्शिता और कर्मचारी हितों के संरक्षण पर विस्तृत चर्चा हुई। सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। मुख्य अतिथि कनौजिया विनोद बुद्धिराम प्रान्तीय महामंत्री, उत्तर प्रदेश फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विस एसोसिएशन एवं प्रान्तीय अध्यक्ष, भण्डार कर्मचारी संघ, सिंचाई विभाग व छोटक सिंह, उप राजस्व अधिकारी ने संयुक्त रूप से कहा कि संगठन की शक्ति ही कर्मचारियों की पहचान है। जब हम एक स्वर में अपनी बात रखते हैं, तो हर समस्या का समाधान सम्भव हो जाता है। बतौर विशिष्ट अतिथि, एसोसिएशन के प्रांती...