भागलपुर, जनवरी 17 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि। रसलपुर थाना क्षेत्र के एकचारी श्रीमठ काली स्थान परिसर में ग्रामीणों की बैठक में दक्षिणेश्वर कालिका महारानी काली पूजा सह मेला महोत्सव को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। 18 जनवरी की रात काली प्रतिमा की स्थापना होगी। 19 व 20 जनवरी को नृत्य प्रतियोगिता और नाटक का आयोजन और 21 जनवरी को प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा। बैठक में आयोजन समिति का गठन किया गया। पूर्व मुखिया उमेश मंडल को अध्यक्ष, कैलाश पंडित को उपाध्यक्ष, अखिलेश मंडल को सचिव, राम विलास शर्मा को उपसचिव, रविंद्र मंडल को कोषाध्यक्ष एवं नेपाली मंडल को उपकोषाध्यक्ष चुना गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...