भागलपुर, जनवरी 12 -- एकचारी रेलवे स्टेशन से त्रिमुहान और चकराजू गांव तक प्रतिदिन दो से तीन घंटे तक जाम लग रहा है। इससे आम लोगों के साथ-साथ झारखंड की ओर से ट्रेन पकड़ने आने वाले यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है और कई लोगों की ट्रेन छूट जा रही है। जाम के प्रमुख कारणों में राख लदी गाड़ियों का अव्यवस्थित परिचालन, रेलवे फाटक का लंबे समय तक बंद रहना और टोटो-टेम्पो का सड़क पर ही सवारी बैठाना शामिल है। स्थानीय ग्रामीणों और दुकानदारों ने बताया कि जाम के बावजूद पुलिस बल की कोई तैनाती नहीं की जाती है। बिहार के सनोखर, अमडंडा, रसलपुर थाना क्षेत्र के अलावा झारखंड के, मोहनपुर, हनवारा, महगामा, दिग्घी, बेलवड्डा सहित दर्जनों गांवों से बड़ी संख्या में यात्री एकचारी होकर सफर करते हैं। रसलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि ओवरब्रिज बनने तक जाम की समस्या बने रहने क...