भागलपुर, जुलाई 18 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि रसलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एकचारी मध्य विद्यालय के सामने स्थित बंटी ज्वेलर्स की दुकान में बुधवार रात्रि चोरों ने गैस सिलेंडर से शटर काटकर काउंटर सेफ में रखे गहने चुरा कर फरार हो गए। यह दुकान त्रिमुहान एकचारी मोहनपुर रोड के किनारे है। सुबह में लोगों ने कटा हुआ शटर देखा तो दुकान के मालिक को सूचना दी। दुकान मालिक एकचारी पूरब टोला निवासी मोती प्रसाद साह ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। चोरी से आसपास के दुकानदारों में भय का माहौल बना हुआ है। इसके पूर्व पिछले माह लगातार तीन बार नंदकिशोर सिंह भगवती देवी बालिका विद्यालय में चोरी हुई थी। भोलसर मध्य विद्यालय में भी चोरी हुई थी। लेकिन पुलिस चोर का पता नहीं लगा पाई है। चोरी की घटना में लगातार वृद्धि होते देख ग्रामीणों में पुलिस के प्रति रोष देखा जा रहा ह...