भागलपुर, जून 4 -- प्रखंड के कटाव प्रभावित एकचारी दियारा में बाढ़ के पूर्व कटाव निरोधी कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ कटाव होने से पहले सुरक्षा के दृष्टिकोण से कटावनिरोधी कार्य कराए जा रहे हैं। यह कार्य उत्कृष्ट है। क्योंकि जब गंगा में पानी बढ़ने लगता है। कटने लगता है तब बचाव का कार्य कराया जाता है। जबकि कार्य स्थल का निरीक्षण कर रहे एक विभागीय अभियंता ने बताया कि एक सप्ताह में यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 400 मीटर क्षेत्र में जियो बैग में बालू भरकर रखा जा रहा है। ताकि कटाव से सुरक्षति किया जा सके। उन्होंने बताया कि अभी जलस्तर स्थिर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...