पूर्णिया, जुलाई 12 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। प्रखंड के एकंबा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 06 पासवान टोला के समीप जीरो आरडी नगर पर स्थित कलवर्ट पुलिया की हालत कई वर्षों से अत्यंत जर्जर बनी हुई है। वर्षों से मरम्मती के अभाव में यह पुलिया आज खतरे का पर्याय बन चुकी है। सड़क किनारे नहर के ऊपर बने इस पुल के क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय लोगों को जहां रोजाना जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ता है, वहीं हादसों का भी खतरा बना रहता है। स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने बताया कि पुलिया की जर्जरता को लेकर कई बार अधिकारियों से लेकर सांसद-विधायक तक गुहार लगाई गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग प्रखंड के अत्यंत व्यस्त सड़कों में से एक है, जहां से प्रतिदिन सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। ग्रामीण मंटू पासवान, ...