बिहारशरीफ, फरवरी 10 -- एकंगर में भूमि विवाद निपटाने गए युवक को बदमाशों ने मारी गोली चिकित्सकों ने जख्मी को प्राथमिक उपचार के बाद किया पटना रेफर पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ फोटो : एकंगर गोली : एकंगरसराय के पुरंदरपुर गांव में रविवार को घटना का जायजा लेती पुलिस व अन्य। एकंगरसराय, निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के पुरंदरपुर गांव में सोमवार की अहले सुबह भूमि विवाद निपटाने गए युवक को बदमाशों ने गोली मार दी। इससे परवलपुर थाना क्षेत्र के कीर्तिपुर गांव निवासी नारायण महतो का पुत्र रवि कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजनों ने आनन-फानन में एकंगरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए उसे भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने घटना का कार...