बिहारशरीफ, मई 27 -- एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखंड के गोमहर रेलवे क्रॉसिंग के समीप सोमवार शाम इस्लामपुर से दिल्ली जा रही मगध एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी भैंस गंभीर रूप से घायल हो गई है। घटना के समय गोमहर गांव निवासी योगेंद्र पासवान अपनी भैंसों को चरा रहे थे। दूध बेचकर अपने और अपने बच्चों का पालन-पोषण करते हैं। समाजसेवी कुमार राज मनोरंजन सिंह ने सरकार से मुआवजे की मांग की है ताकि प्रभावित परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...