बिहारशरीफ, फरवरी 17 -- एकंगरसराय में 274 भूमिहीन परिवारों को मिला बंदोबस्ती पर्चा फोटो: पर्चा : एकंगरसराय अंचल परिसर में लोगों को पर्चा देते एमपी कौशलेन्द्र कुमार व विधायक राकेश रौशन। एकंगरसराय, निज संवाददाता। अंचल क्षेत्र के 274 भूमिहीन परिवारों को सोमवार को कैंप लगाकर बंदोबस्ती पर्चा वितरित किया गया। अंचल कार्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार, इसलामपुर विधायक राकेश कुमार रौशन, हिलसा डीसीएलआर राजन कुमार और अंचलाधिकारी विवेक कुमार मौजूद रहे। सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार भूमिहीनों को जमीन और पक्का मकान देने के अपने वादे को पूरा कर रही है। केंद्र और राज्य सरकार ने पांच लाख कच्चे मकानों को पक्का करने का काम किया है। गरीबों को अनाज भी दिया जा रहा है। इसलामपुर विधायक राकेश कुमार रौशन ने कहा कि प्रखंड ...