बिहारशरीफ, नवम्बर 8 -- एकंगरसराय, निज संवाददाता। औंगारी थाना क्षेत्र के महमदपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के खेल मैदान के पास शनिवार को सड़क हादसे में शिक्षिका रेखा कुमारी जख्मी हो गयी। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए एकंगरसराय अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के सोनियावां गांव निवासी महेश प्रसाद की पत्नी रेखा कुमारी महमदपुर में तैनात है। शनिवार को एक शिक्षक के साथ बाइक से एकंगरसराय बीआरसी आ रही थी। तभी बाइक गिरने से जख्मी हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...