बिहारशरीफ, जनवरी 16 -- एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखंड के लोदीपुर मध्य विद्यालय, मंडाक्ष उच्च विद्यालय व तारापुर उच्च विद्यालय में गुरुवार से विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों का तीन दिन प्रशिक्षण शुरू किया गया। यह 17 जनवरी तक चलेगा। बिहार शिक्षा परियोजना समग्र शिक्षा की ओर से इसका आयोजन किया जा रहा है। बीईओ विजय शंकर प्रसाद ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में प्रशिक्षक शिवकुमार सिंह, रश्मि कुमारी, पूनम कुमारी, राकेश कुमार निराला, मनोज कुमार, जनार्दन प्रसाद सदस्यों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के साथ ही स्कूल का काम भी सुचारू रूप से चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...