बिहारशरीफ, जुलाई 17 -- एकंगरसराय में रेलवे क्रॉसिंग पर 10 करोड़ से बनेगा अंडर, जाम से मिलेगी मुक्ति जुलाई 2026 तक जाम से निजात का लक्ष्य मानसून के बाद शुरू होगा अंडरपास का काम एकंगरसराय, निज संवाददाता. एकंगरसराय बाजार को जल्द ही दिनभर लगने वाले भीषण जाम से स्थायी मुक्ति मिलने वाली है। रेलवे क्रॉसिंग के नीचे 10 करोड़ रुपये की लागत से एक अंडरपास के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। सर्वे का काम तेजी से चल रहा है और मानसून खत्म होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस परियोजना का लक्ष्य जुलाई 2026 तक पूरा करना है। जिससे बाजार की तस्वीर बदल जाएगी। वर्तमान में एकंगरसराय रेलवे फाटक बाजार के लिए एक नासूर बन गया है। दिन में कई बार जब फाटक बंद होता है, तो दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। इस जाम में स्कूली बच्चों से लेकर मरीज तक घंटों फंसे...