बिहारशरीफ, नवम्बर 7 -- एकंगरसराय, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के बांके बिगहा गांव के पास हिलसा-एकंगरसराय मार्ग पर शुक्रवार की सुबह अनियंत्रित टेम्पो सड़क पर ही पलट गया। हादसे में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये। घायलों में दो शिक्षिका भी हैं जो चुनाव के बाद लौट रहीं थी। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों ने बताया कि टेम्पो हिलसा से एकंगरसराय की ओर आ रहा था। बांके बिगहा के पास टेम्पो सड़क किनारे खड़े बहादुर कुमार एवं गुड्डू कुमार को धक्का मारते हुए पलट गया। इन दोनों के अलावा टेम्पो पर सवार चंडी थाना क्षेत्र के गंगा बिगहा गांव निवासी बालजीत कुमार, हिलसा थाना क्षेत्र के गजेन्द्र बिगहा की प्रतिभा कुमारी, पटना जिला के दनियावां निवासी पूजा कुमारी आदि जख्मी हो गयी। बालजीत टेम्पो के नीचे दब गया था। उसे ग्रामीणों ने बाहर निकाला। पुल...