बिहारशरीफ, जनवरी 27 -- एकंगरसराय, निज संवाददाता। गणतंत्र दिवस के मौके पर तेल्हाड़ा के ताड़पर संस्कृत हाई स्कूल के मैदान में घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विधायक राकेश कुमार रौशन, पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव, बैजू यादव, विनोद यादव ने फीता काटकर और दीप जलाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की। नेताओं ने कहा कि पूर्व विधायक बैजू यादव करीब 40 सालों से घुड़दौड़ व कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन करवा रहे हैं। यह सराहनीय कदम है। उनके पुत्र आनंद राज चिंटू ने बताया कि प्रतियोगिता में नालंदा, जहानाबाद, गया, पटना, नवादा, आरा, बक्सर समेत कई जिलों के घुड़सवार इसमें शामिल हुए। प्रथम स्थान पाने वाले आरा के संजय यादव, दूसरे स्थान पाने वाले पटना के उपेन्द्र प्रसाद व तीसरे स्थान पर रहने वाले बड़हरा के राजीव प्रसाद सिंह को कप, प्रमाण पत्र व शिल्ड देकर सम्मानित...