बिहारशरीफ, नवम्बर 9 -- एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखंड के ई-किसान भवन में किसानों के बीच बीज का वितरण किया जा रहा है। बीएओ रौनक कुमार, कृषि समन्वयक रामानुज कुमार के नेतृत्व में चना, मसूर, गेहूं, मटर और दलहन के बीज किसानों को दिये जा रहे हैं। प्रखंड के मंडाक्ष, केशोपुर, पार्थू, कोसियावां, तेल्हाड़ा, सोनियावां, ग्यासपुर, नारायणपुर, गोमहर, जमुआवां, ओप, बादराबाद, धुरगांव, अमनार खास, एकंगरडीह आदि गांवों के किसानों को इसका लाभ मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...