बिहारशरीफ, अक्टूबर 17 -- एकंगरसराय बीईओ ने डीईओ के खिलाफ खोला मोर्चा डीईओ पर मानसिक रूप से पड़ताड़ित करने का लगाया आरोप डीईओ ने कहा-प्रताड़ित करने का आरोप बेबुनियाद एकंगरसराय, निज संवाददाता। स्थानीय प्रखंड के बीईओ विजय शंकर प्रसाद ने शुक्रवार को डीईओ आनंद विजय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। डीईओ पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। जबकि, डीईओ ने बीईओ द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का लगाए गये आरोप को बेबुनियाद बताया है। बीईओ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुंदन कुमार के आदेश पर मेरी प्रतिनियुक्ति जहानाबाद जिला के बॉडर बढ़ाड़ी पुल चेक पोस्ट के पास दंडाधिकारी के रूप में की गयी है। 14 अक्टूबर को जिला शिक्षा कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गयी थी। 14 अक्टूबर को ही चेक पोस्ट पर कार्य निष्पादन क...