बिहारशरीफ, मई 15 -- एकंगरसराय बाजार में एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं दुकानदार बोले: सबसे ज्यादा महिलाओं को होती है परेशानी एकंगरसराय, निज संवाददाता। एकंगरसराय के मुख्य बाजार में सार्वजनिक शौचालयों का घोर अभाव है, जिससे प्रतिदिन हजारों की संख्या में खरीदारी करने आने वाले ग्राहक, विशेषकर महिलाएं, भारी परेशानी झेलने को विवश हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता के दावे और नगर पंचायत के गठन के दो वर्ष बीत जाने के बावजूद बाजार में एक भी सुलभ शौचालय या मूत्रालय का न होना व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाता है। इस स्थिति से स्थानीय दुकानदार भी आक्रोशित हैं। वे कहते हैं कि महिला ग्राहकों को ज्यादा कठिनाई होती है। नगर पंचायत द्वारा क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के बड़े-बड़े दावे तो किए जाते हैं, परंतु जमीनी हकीकत इससे कोसों दूर है। हजारों लोगों की आवाजाही ...