बिहारशरीफ, जून 26 -- एकंगरसराय प्रखंड परिसर में खुली जीविका दीदी की रसोई मंत्री श्रवण कुमार ने कहा: बिहार के सभी 534 प्रखंडों में खुलेंगे ऐसे कैंटीन फोटो: जीविका रसोई: एकंगरसराय प्रखंड परिसर में गुरुवार को जीविका दीदी के कैंटीन का उद्घाटन करते मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेन्द्र कुमार व अन्य। एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखंड परिसर में जीविका दीदियों द्वारा संचालित कैंटीन "दीदी की रसोई" का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेन्द्र कुमार और एमएलसी रीना यादव ने किया। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार ने महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देकर उन्हें स्वावलंबी बनाया है। प्रदेश में डेढ़ करोड़ महिलाएं जीविका से जुड़कर आत्मनिर्भर बन रही हैं और सभी प्रखंडों में ऐसे कैंटीन खोले जा रहे हैं। यह महिला सशक्तिकरण की एक मिसाल है। अपना रो...