बिहारशरीफ, अगस्त 12 -- एकंगरसराय, निज संवाददाता। कृष्ण जन्माष्टमी व स्वतंत्रता दिवस को लेकर मंगलवार को स्थानीय थाने में शांति समिति की बैठक की गयी। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि जन्माष्टी का पर्व आपस में मिल-जुलकर मनाएं। रेलवे स्टेशन के पास बुढ़वा महादेव मंदिर के प्रांगण में श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा-अर्चना की जाती है। जगह-जगह पुलिस तैनात रहेगी। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बैठक में सुरेन्द्र महतो, विनोद यादव, राजीव प्रसाद सिंह, कौशल यादव, सुनील कुमार, ब्रजकिशोर सिंह, संतोष यादव, गौरव कुमार, अनिल प्रसाद, शिशुपाल यादव, रणजीत कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...