नोएडा, जून 13 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। गौर सिटी 2 की 11वें एवेन्यू में 3.5 करोड़ रुपए की पेंटिंग परियोजना को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। लोगो का आरोप है कि डिप्टी रजिस्ट्रार को लोगों द्वारा रजिस्टर्ड ईमेल से शिकायत भेजी गई, लेकिन एओए ने उसे फर्जी करार देते हुए नजरअंदाज कर दिया। लोगों का कहना है कि एओए अब इस शनिवार 14 जून, 2025 को जीआरएम (जनरल रेजिडेंस मीटिंग) बुला रही है, जिसमें पेंटिंग का एजेंडा शामिल है, जबकि इससे पहले पेंटिंग पर 3 जीबीएम हो चुकी हैं और किसी में वोटिंग नहीं हुई। जीआरएम का यह पहला आयोजन है और इसमें मालिक व किराएदार सभी शामिल हो सकते हैं, जबकि पेंटिंग का सीधा असर केवल मालिकों पर पड़ेगा। वहीं, एओए का कार्यकाल 29 जून 2025 को समाप्त हो रहा है और इस समय उन्हें चुनाव समिति बनाकर चुनाव प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए थी। इस...