नोएडा, जुलाई 12 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी शुक्रवार को एओए के सुपुर्द कर दिया गया। इससे लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सोसाइटी की कमान एओए को मिलने पर लोगों ने देर रात एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। उनका कहना है कि अब सोसाइटी में सुविधाएं मिल सकेंगी। उनके परिजन सुरक्षित रह सकेंगे। अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग खरे ने बताया कि अप्रैल 2024 में एओए का चुनाव हुआ था। इसके बाद बिल्डर से अक्तूबर महीने में एओए का रजिस्ट्रेशन कराया गया। इसके बाद से लोग सोसाइटी की सुपुर्दगी लेने की लड़ाई लड़ रहे थे। इसके लिए उन्होंने हाईकोर्ट और प्राधिकरण के दफ्तर के दरवाजे खटखटाए। लोगों का आरोप था कि सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था खराब है। साफ सफाई के कर्मचारी परिसर में नहीं आते। वहीं, लोग अपने ...