नोएडा, फरवरी 18 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पंचशील हाईनिस सोसाइटी के निवासी ने सोमवार रात को चुनाव प्रक्रिया को गलत तरीके से करने के विरुद्ध बैठक की। साथ ही लोगों ने अपनी नाराज की जाहिर करते हुए एओए के खिलाफ मार्च भी निकाल। वहीं, निवासियों ने मंगलवार को डिप्टी रजिस्ट्रार कार्यालय जाकर इस मामले की शिकायत की है। पंचशील हाईनिस सोसाइटी में लगातार अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन चुनाव को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। पूर्व में सोसाइटी के निवासियों के मत प्रतिशत के हिसाब से वोटिंग करने के ऊपर विवाद हुआ था। जिसका लोगों ने भरपूर विरोध जताया। वहीं, अब इलेक्शन कमेटी के सदस्य चुनने के लिए जीबीएम में एओए और निवासियों के बीच हंगामा हुआ है। निवासियों ने बताया कि 15 मार्च को एओए का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। इसके बाद दोबारा से चुनाव कराए ज...