गाज़ियाबाद, नवम्बर 29 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। राजनगर एक्सटेंशन की एसजी ग्रैंड सोसाइटी के पूर्व एओए पदाधिकारियों के खिलाफ मेंटेनेंस का करीब 16.72 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। इस मामले में सोसाइटी के मौजूदा सचिव की शिकायत के बाद कोर्ट के आदेश पर तीनों पूर्व पदाधिकारियों के खिलाफ नंदग्राम थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। सोसाइटी के वर्तमान सचिव अनुज मिश्रा ने शिकायत देकर बताया है कि एओए के पूर्व अध्यक्ष विनय गिल, पूर्व सचिव प्रेम सिंह और पूर्व कोषाध्यक्ष विकास चंद राय के खिलाफ रिपोर्ट दर्झ कराई गई है। शिकायत में कहा गया है कि ये तीनों पद से हटने के बावजूद नई कार्यकारिणी को वित्तीय अधिकार सौंपे बिना, एक राय होकर षड्यंत्र रचते रहे और सोसाइटी के पैसे की बंदरबांट की। पूर्व सचिव प्रेम सिंह सोसाइटी छोड़कर जा चुके हैं। वो बिहार शि...