गाज़ियाबाद, मई 13 -- गाजियाबाद। गुलमोहर गार्डन सोसाइटी के एओए सचिव तथा अन्य लोगों ने पूर्व अध्यक्ष, महासचिव तथा कोषाध्यक्ष पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। एक व्यक्ति पर फर्जी दस्तावेजों से पदाधिकारी बनकर करोड़ों की हेराफेरी का आरोप भी लगाया है। नंदग्राम पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। राजनगर एक्सटेंशन की गुलमोहर गार्डन सोसाइटी की एओए के सचिव के अलावा राहुल, रवि ओझा, प्रियांक, हिमांशु त्यागी, अंकित सैनी, मोनिका यादव, शकुन सिंह, अभिषेक त्यागी आदि ने पुलिस ने एसीपी नंदग्राम को संयुक्त प्रार्थना-पत्र दिया था। सभी का कहना है कि सोसाइटी में रहने वाली आकांक्षा गुप्ता वर्ष 2018-19 की बोर्ड में सदस्य के रूप में चुनी गई थीं। एओए के बायलॉज के मुताबिक केवल फ्लैट का पंजीकृत स्वामी ही एसोसिएशन बोर्ड का पदाधिकाारी हो सकता है। आकांक्षा गुप्त...