जमशेदपुर, सितम्बर 1 -- जमशेदपुर। सहायक परिचालन प्रबंधक पद पर प्रमोशन के बाद टाटानगर में समारोह का आयोजन कर रेल कर्मचारियों ने स्टेशन अधीक्षक जीके मांझी और मुख्य मंडल यातायात निरीक्षक पीके बिस्वाल को विदाई और प्रमोशन पर बधाई दी। समारोह में टाटानगर के रेल एरिया मैनेजर समीर गौरव और स्टेशन निदेशक सुनील कुमार समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। रेल कर्मचारियों ने जहां माझी और बिस्वाल के कार्यकाल की सराहना की। दूसरी ओर माझी और बिस्वाल ने कहा कि, टाटानगर में सभी स्तर के कर्मचारियों और पदाधिकारी का सहयोग मिला जो मेरे प्रमोशन का मुख्य कारण है। बताया जाता है कि दोनों को जल्द ही किसी क्षेत्र में एओएम पद पर नियुक्त किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...