जामताड़ा, मई 11 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि । करमाटांड़ रोड स्थित पाकडीह में एएस मोटर्स शोरूम रविवार को विधिवत रूप से खुल गया। इस चार पहिया वाहन शोरूम का उद्घाटन झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सह जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने फीता काटकर किया। शोरूम में विभिन्न ब्रांड की नई व सेकंड हैंड चार पहिया गाड़ियों का पूरा रेंज उपलब्ध है। एक छत के नीचे ग्राहक अपनी क्षमता और पसंद के अनुरूप नई अथवा पुरानी सेकेंड हैंड चारपहिया वाहन खरद सकते है। इस अवसर पर मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि जामताड़ा में इस तरह का शोरूम खुलना वास्तव में गर्व की बात है। यह हमारे बढ़ते जामताड़ा की दिशा में एक मजबूत कदम है। उन्होंने शोरूम के मालिक को बधाई दिया। कहा कि यह शोरूम न केवल गाड़ियों के क्रय-विक्रय का केंद्र बनेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी प...