बोकारो, अक्टूबर 13 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया के स्वांग स्थित नेहरू क्रीड़ा स्थल में खेले गए दीवाली कप के फाइनल मुकाबले में एएस ब्लास्टर ने पिंक पैंथर्स को 27 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एएस ब्लास्टर ने निर्धारित 12 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। टीम की ओर से सोना ने शानदार 65 रन, हीरा ने 49 रन व विक्की ने 15 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच का खिताब एएस ब्लास्टर के सोना को मिला, जबकि मैन ऑफ द सीरीज सह बेस्ट बॉलर शैलेश को तथा बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार हीरा को प्रदान किया गया। विजेता टीम एएस ब्लास्टर धनबाद को ट्रॉफी मुख्य अतिथि मुखिया शांति देवी ने प्रदान की। वहीं उपविजेता टीम पिंक पैंथर्स को आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा ने पुरस्कृत किया। मुखिया एवं पंसस...