मेरठ, जनवरी 24 -- एएस इंटर कॉलेज के शुक्रवार को 112 साल पूर्ण होने पर वसंत पंचमी के दिन विधि विधान के साथ हवन यज्ञ किया गया। मंत्र उच्चारण के साथ-साथ परिसर में संस्थापकों की प्रतिमा स्थापित की गई। प्रधानाचार्य डॉ.मेघराज सिंह के अनुसार विद्यालय के संस्थापक साहू खैराती रामकौशिक रईस तथा साहू बनारसी दास कौशिक रईस द्वारा 1914 में वसंत पंचमी के दिन विद्यालय की स्थापना की गई थी। इस मौके पर प्रबंध समिति अध्यक्ष एवं नगर पालिका के अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक, प्रबंधक पवन रस्तोगी, उपप्रबंधक शैवाल दुबलिश, अनुराग दुबलिश, सुनील राजवंशी, अमित रस्तोगी, प्रधानाचार्य डॉ. मेघराज सिंह, संचालन नोडल अधिकारी एवं कोऑर्डिनेटर निष्ठा, कोआर्डिनेटर अंजू सिंह, चीफ प्रॉक्टर विभा जैन, विशेष रस्तोगी , राजीव कुमार, बृजेश कुमार, सुनील कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...