देवघर, अगस्त 1 -- देवघर,प्रतिनिधि। एएस कॉलेज में स्थापना दिवस का अभाविप ने विरोध जताया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक युवराज सिंह ने इस आयोजन का विरोध करते हुए कहा कि कॉलेज प्रशासन ने 2021 के पुराने बैनर का ही उपयोग किया। जबकि शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए समुचित व्यवस्था की गई थी। इसके बावजूद एक नया बैनर भी नहीं बनवाया गया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में कॉलेज के बहुत ही कम विद्यार्थी उपस्थित रहे, जिससे यह स्पष्ट होता है कि छात्रों को इस कार्यक्रम से जोड़ा ही नहीं गया। इससे पूर्व स्थापना दिवस भव्य रूप से धूमधाम के साथ मनाया जाता था, लेकिन इस बार किसी प्रकार का कोई भी सांस्कृतिक या छात्रोन्मुख कार्यक्रम नहीं रखा गया। पूर्व कॉलेज अध्यक्ष कुंदन लाल यादव ने कहा कि इस तरह का छात्रों के साथ गलत व्यव...