देवघर, जून 1 -- देवघर,प्रतिनिधि। एएस कॉलेज देवघर में 12 वीं का परीक्षाफल बहुत ही अच्छा रहा। इस बात की जानकारी देते हुए इंटर के प्रभारी डॉ.एनके द्विवेदी ने कहा कि वाणिज्य संकाय में जिले के दस बच्चों में 3 इस महाविद्यालय के हैं यह अत्यंत खुशी की बात है। साईन्स संकाय में अनिशा कुमारी ने 420 अंक, युवराज ने 420 अंक, देवान्शा एवं शाहिल कुमार ने 411 अंक, मुस्कान कुमारी व दिवान्स कुमार ने 400 अंक, जबकि मो.ताज ने 414 अंक लाकर महाविद्यालय का मान बढाया है। सबों को महाविद्यालय परिवार की ओर से ढेर सारी बधाई एव स्वर्णिम भविष्य की कामना। इसक सारा श्रेय हमारे लगनशील युवा प्राचार्य डॉक्टर टी पी सिंह को जाता है । उन्होंने कहा कि साईंस में 481 छात्र-छात्राएं और कॉमर्स में 157 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे। वाणिज्य संकाय के एएस कॉलेज टॉप फाइव में अ...