बिजनौर, दिसम्बर 1 -- यातायात माह समापन पर एएसपी सिटी डा. कृष्णगोपाल सिंह ने यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया। इसी के साथ उन्होंने वाहन चालकों को हेलमेट देकर यातायात नियमों का पालन करने की नसीहत की। रविवार को पुलिस लाइन में आयोजित समापन कार्यक्रम में एएसपी सिटी डा. कृष्ण गोपाल सिंह ने बताया कि यातायात माह के दौरान जनपद के 132 स्कूलों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां एनसीसी व एनएसएस कैडेट्स ने छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाई। करीब 35 हजार से अधिक स्कूली बच्चों को ट्रैफिक नियमों के महत्व से अवगत कराया गया। हाइवे किनारे ढाबों और होटलों पर ट्रक चालकों को जागरूक कर उनके वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगवाए गए। ट्रैक्टर मालिकों व चालकों को भी प्रशिक्षित किया गया। चिकित्सा विभाग की टीम न...