बिजनौर, जून 7 -- ईद-उल-अजहा पर ईद की नमाज के लिए ईदगाह कमेटी ने ईद की नमाज के लिए पूरी तैयारी कर ली है। ईदगाह पर साफ-सफाई के साथ-साथ अन्य इंतजाम भी किए गए है। एएसपी सिटी ने ईदगाह का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। शुक्रवार को एएसपी सिटी संजीव बाजपेई ने आगामी बकरीद पर्व के दृष्टिगत शहर कोतवाली अन्तर्गत ईदगाहों, नमाज स्थलों एवं प्रमुख मार्गों का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था से आवश्यक बिंदुओं की समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। एएसपी सिटी ने ईदगाह कमेटी के पदाधिकारियों से वार्ता कर उनसे आवश्यक जानकारी की। इस दौरान शहर काजी माजिद अली, सीओ सिटी राकेश वशिष्ठ, ईदगाह कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...